UP: मजार-कब्र को पूजना बंद करें सनातनी... Muzaffarnagar में हिंदुत्ववादी नेता ने लगाया पोस्टर…VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:34 AM (IST)
Muzaffarnagar News: भारत सदियों से धर्मनिरपेक्ष देश रहा है.. यहां सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर रहना पसंद करते हैं... जहां हिंदू मजारों में जाकर दुआएं मांगता है, तो मुस्लिम मंदिरों और गंगा के घाटो में जाकर पार्थना करते हैं... लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज और मजहब को बांटने की हमेशा फिराक में रहते हैं... हमेशा मजहबी बाते करते हैं... इसी बीच मुजफ्फरनगर के एक मजार से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है... सबसे पहले आपको तस्वीर दिखाते हैं.. उसके बाद पूरा मामला बताएंगे...
दरअसल, मुजफ्फरनगर के टाउन हॉल में स्थित पुरानी मजार पर हिंदूवादी नेता की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है... पोस्टर में सनातनी हिंदुओं से मजार में जाकर पूजा न करने की अपील की गई है... देखिए... पोस्टर में लिखा है कि संनातनी भाइयों से अपील है कि मजार के अंदर जाकर कोई पूजा न करें... क्योंकि हमारे संनातनी धर्म में कही भी मजार को पूजना नहीं लिखा गया है... एक बार और पोस्टर को गौर से देख लीजिए.... मजार पर चस्पा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चर्चा का बाजार गर्म हो गया है... ये पोस्टर एक हिंदूवादी समाजसेवी नेता राजेश गोयल द्वारा चप्पा किया गया है... इस पोस्टर को लगाने वाले राजेश गोयल ने तो पीएम मोदी और सीएम योगी से ये मांग तक कर डाली की अगर उत्तर प्रदेश में एक भी पीर नाम की कब्र है तो उसको डेमोलिस कर देना चाहिए...
विवादित पोस्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आई और आनन-फानन में पुलिस द्वारा मजार से इस पोस्टर को हटवा दिया गया है... और फिलहाल वहां शांति है... लेकिन सवाल है कि आखिर क्या ऐसे किसी मजार पर पोस्टर लगाना कितना सही है... बता दें कि उत्तराखंड में अवैध मजारों पर पिछले कई दिनों से बुलडोजर चलाया जा रहा है...