41 माह का वेतन बकाया… UP शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मियों ने किया पेन-डाउन हड़ताल, अध्यक्ष पर गाली-गलौज का लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 06:25 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों ने 41 माह से लंबित वेतन का भुगतान न मिलने के कारण पेन-डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण बोर्ड के कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है और कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
PunjabKesari
इंदिरा भवन के आठवें तल पर स्थित शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के ऑफिस में आज कर्मचारी पेन-डाउन करके प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 41 महीने से उनका वेतन बकाया है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। कई कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हैं, और अब उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा बोर्ड के चेयरमैन पर गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि चेयरमैन के द्वारा उन्हें अभद्रता और अपमान का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनकी हड़ताल और तेज हो गई है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनका बकाया वेतन भुगतान नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
PunjabKesari
कर्मचारियों ने बोर्ड के चेयरमैन से मांग की है कि वे उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें और उनके वेतन का बकाया भुगतान किया जाए, अन्यथा वे आने वाले दिनों में और बड़े आंदोलन की ओर बढ़ सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगर इस मामले का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेज कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static