UP: जुलूस में तलवारें लहरा कर वर्ग विशेष के खिलाफ नारेबाजी के आरोप में छह गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:19 PM (IST)

बाराबंकी: बाराबंकी जिले के टिकैतनगर इलाके में एक मजार के पास बगैर इजाजत जुलूस निकालकर तलवार लहराते हुए डीजे पर एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काऊ गाने और नारेबाजी करने के आरोप में बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) मनोज पांडेय ने बताया कि टिकैतनगर थाना क्षेत्र के कस्बा इचौली गांव में मंगलवार शाम कुछ लोगों ने बिना अनुमति के चार पहिया वाहन पर डीजे रखकर अगावन पीर बाबा की मजार के पास जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने हवा में तलवारें लहराते हुए एक वर्ग विशेष के खिलाफ डीजे पर भड़काऊ गाने बजाए गए और नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इस मामले में 20-25 लोगों के विरुद्ध माहौल खराब करने के आरोप में मामला दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

मुंगेर में भाकपा माओवादी का उग्रवादी नरेश कोड़ा गिरफ्तार, पुलिस को लंबे समय थी तलाश