UP: कहीं झमाझम बारिश, तो कई इलाके रहे सूखे
punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:03 PM (IST)
लखनऊः पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अलग अलग जगहों पर कहीं कम तो कहीं कुछ ज्यादा बारिश हुई। पश्चिम उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश महाराजगंज में रिकार्ड की गई। बांसी में तीन और फरेंदा में दो सेंटीमीटर बारिश हुई।
गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद मंडलों ने कल दिन का तापमान सामान्य से कुछ अधिक रहा। शेष मंडलों में यह सामान्य रहा। सबसे गर्म जगह इलाहाबाद रही जहां दिन का अधिकतम तापमान 35 . 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 सितंबर को राज्य में आम तौर पर मौसम सूखा रहने की उम्मीद है।