Lucknow News: यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 12:37 PM (IST)

Lucknow News: (अश्वनी कुमार सिंह) भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाल उपचुनाव के मद्देनजर गुरुवार को 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्या को टिकट दिया है। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। पार्टी ने मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और सीसामऊ (कानपुर शहर) से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। लोकसभा चुनावों में इन 9 सीटों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटें रिक्त हुईं जबकि सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई। सोलंकी को एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static