UP: ‘असगर’ से दूर रहो…' सहेली को दी बॉयफ्रेंड से दूर रहने की सलाह, फिर प्रेमी ने हाथ और गर्दन पर अस्तुरे से किया हमला, हालत गंभीर
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 07:50 PM (IST)

Ambedkarnagar News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में अपनी सहेली को प्रेमी युवक से दूर रहने की सलाह देना एक युवती को भारी पड़ गया है। कथित प्रेमी युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक ने युवती के गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला किया। गंभीर रूप से घायल लड़की को टांडा सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई की गई
बता दें कि हमला करने वाला युवक गैर समुदाय का है, जिसे पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पहले जमकर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया उसे भी घायल अवस्था मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पूरा मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बस्ती जनपद के चिल्ला बाजार निवासी टांडा में रह कर एक दुकान पर काम करती थी। आज देर शाम जब वह अपने कमरे पर जा रही थी तो गली में रोककर एक असगर नामक युवक ने उसकी गर्दन और हाथ पर अस्तुरे से हमला कर दिया। हमला होते देख स्थानीय लोगों ने लड़की को बचाया और युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले गई, जहां से लड़की को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि हमलावर ने रंजिशन हमला किया उसे भी लोगो ने पीट दिया है। घायल अवस्था मे हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कानून व्यवस्था की कहीं कोई दिक्कत नहीं है।