भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, टिकैत का देशवासियों को संदेश- ''अफवाहों से दूर रहो, सेना के साथ खड़े रहो''
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 01:50 PM (IST)

UP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद गुरुवार शाम पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत के सशक्त डिफेंस सिस्टम ने समय रहते इन हमलों को विफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया और दुश्मन को करारा जवाब दिया।
टिकैत ने देशवासियों से संयम और एकजुटता की अपील की
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटनाक्रम के बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत ने देशवासियों से संयम और एकजुटता की अपील की। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "देश का हर नागरिक इस स्थिति में अपनी सेना के साथ खड़ा है। यह समय संयम, समझदारी और जिम्मेदारी निभाने का है। हमारा कर्तव्य है कि किसी भी भड़काऊ सूचना या अफवाह पर विश्वास न करें। देश की सरकार जो भी निर्देश दे, हम सभी को उसका पालन करना चाहिए। यही हमारा राष्ट्रधर्म होगा। जय जवान, जय किसान, जय हिंद।"
पाक के मिसाइल-ड्रोन हमले भारत ने किए नाकाम
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट और सीमावर्ती जिलों जैसे जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें भारत ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि हमलों का निशाना भारत के सैन्य ठिकाने थे, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
मेरठ में हाई अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी
इधर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हापुड़ अड्डे समेत कई संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण किया। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।