इंडियन एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करता था ठगी, UP STF ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 08:44 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में रेस्टोरेंट चलाने वाले एयरफोर्स के फर्जी अफसर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। वह खुद को फाइटर लेफ्टिनेंट बताता था। आरोपी वर्दी पहनकर लोगों से मिलता था। फिर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। यही नहीं, वह लोगों को फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भी दे देता था।
ठगी की मिल रही थी शिकायतेः STF
एएसपी एसटीएफ अमित कुमार नागर ने बताया, ''मिलिट्री इंटेलिजेंस के पास कुछ दिनों से सेना में भर्ती के नाम पर ठगी के इनपुट मिल रहे थे। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी आदि जिलों में ठगी का कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद से STF की टीम जांच में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चिनहट के पास से एक युवक को पकड़ा गया।''
कुशीनगर का रहने वाला है आरोपी उत्कर्ष पांडेय
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान कुशीनगर के सरगटिया गांव के रहने वाले उत्कर्ष पांडेय के रूप में हुई है। वह खुद को फाइटर लेफ्टिनेंट बता रहा था। उसके पास सेना की वर्दी और उससे जुड़े कई फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं। उसके बारे में पूछने पर वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया।
लोग मजाक न उड़ाएं इसलिए मैंने सभी से झूठ बोल दियाः उत्कर्ष
आरोपी उत्कर्ष ने पूछताछ में बताया," मैंने 2020 में भारतीय सेना की एक्स, वाई ग्रुप और NDA की परीक्षा दी थी। इसमें मेरे गांव के प्रवीण तिवारी का एक्स ग्रुप (टेक्निकल) में सिलेक्शन हो गया। मगर, मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था। लोग मजाक न उड़ाएं। इसलिए मैंने सभी से झूठ बोल दिया कि मेरा भी सिलेक्शन हो गया है। मैंने परिजनों से भी झूठ बोला कि ट्रेनिंग तेलंगाना में होने वाली थी। लेकिन, कोरोना के चलते ट्रेनिंग रोक दी गई है।