UP-STF ने पकड़ा एक करोड़ का गांजा, रायबरेली में टैंकर के साथ तस्कर गिरफ्तार... उड़ीसा से लेकर आ रहा था खेप

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने नशीले पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का 4.48 क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बाराबंकी निवासी संजय सिंह को रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर रायबरेली जिले के भदोखर इलाके से एक टैंकर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें वह गांजा की तस्करी कर रहा था। एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में संजय सिंह ने बताया कि उसका गिरोह ओडिशा से नशीले पदार्थों की तस्करी कर प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में बेचता है।

एसटीएफ के अनुसार, आरोपी ने कहा कि उसे प्रति आपूर्ति पर 25 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसने इस संबंध में लखनऊ में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्श अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static