VIDEO: छात्रा के प्यार में यूपी का शिक्षक पहुंचा बिहार, ग्रामीणों ने लात, घुसों और चप्पल से आशिक मिजाज मास्टर को जमकर पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 11:07 PM (IST)

कुशीनगर: देखा आपने किस तरह ये लोग इस युवक को पीट रहे है...ये जो व्यक्ति पीट रहा है ये कोई आम आदमी नहीं है, बल्कि एक शिक्षक है...अब आप सोच रहें होंगे ऐसा क्या हो गया जो, ये लोग शिक्षक को मारने पर उतारू हो गए..दरअसल ये पूरा मामला प्यार मोहब्बत का है..यहां इस शिक्षक पर प्यार का ऐसा भूत चढ़ा कि, वो अपनी प्रेमिका से मिलने दूसरे गांव पहुंच गया..जैसे ही युवती की परिजनों को इसका पता चला, उन्होंने इस युवक यानी इस प्रेमी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी...जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…

जानकारी के अनुसार कुशीनगर तमकुहीराज थाना क्षेत्र में बिहार सीमा पर सटे एक निजी विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्य कर रहे इस युवक को अपनी एक छात्रा से प्रेम हो गया....रविवार की शाम गुरुजी सीमावर्ती बिहार प्रान्त के एक गांव में छात्रा से मिलने पहुंचे...गुरुजी गांव के बाहर छात्रा का इंतजार कर रहे थे, कि इसकी भनक छात्रा के परिजनों को लग गई, फिर क्या था छात्रा के परिजनों और गांव के कुछ युवक गुरुजी की धुनाई करने लगे.. इस बीच किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया..

छात्रा के प्रेम में पड़े शिक्षक की पिटाई का मामला मामला बीहार प्रान्त के थानाक्षेत्र कटया का है...वहीं जब इस मामले की बारे में थानाध्यक्ष कटेया मिथलेश पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामले में कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी..वहीं इस मामले में कुशीनगर के थानाध्यक्ष तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि ऐसा कोई मामला जानकारी में नहीं है, वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी...


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static