UP: जनसंख्या ना बन जाए मुसीबत, लॉकडाउन में घर-घर बांटे जा रहे कंडोम

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 05:47 PM (IST)

बलिया: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है किसी को भी घर बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया में जिला प्रशासन ने हर घर में कंडोम, माला-डी और परिवार नियोजन की किट बांटने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में अब तक लगभग 30 हजार कंडोम बांटे जा चुके हैं।

जानकारी मुताबिक घर-घर जाकर कंडोम के पैकेट बांट रहीं आशा बहुओं की मानें तो वह शहर-शहर और गांव-गांव में लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरुक कर रही हैं। वहीं इस मामले बारे बलिया के एसीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि परिवार नियोजन किट बांटने का यह अभियान नया नहीं है। यह पहले से ही चल रहा है। लॉकडाउन में भी इसे जारी रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static