यूपी: फिर तोड़ी गई आंबेडकर की प्रतिमा, भड़के दलित समुदाय ने किया बवाल

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 03:58 PM (IST)

मथुरा(उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक मामला शांत भी नहीं हो पाता है कि दूसरी घटनाएं सामने आ जाती हैं। अबतक इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सरकार ने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकत करने वाले तत्वों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक वह अपने वादे पर  खरी नहीं उतर पाई है। ऐसे में मूर्ति तोडऩे वाले शरारती तत्वों का मनोबल और बढ़ गया है। 
PunjabKesari
ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मथुरा जिले के महावन थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव से सामने आया है। जहां बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से आक्रोशित दलित समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जमकर बवाल किया और अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अधिकारियों की ओर से नयी प्रतिमा स्थापित करने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन पीएसी तैनात की गयी है। 
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नयी प्रतिमा लगवाई जा रही है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कस्बे में स्थिति अब सामान्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static