UP Top 10 News: CM योगी बोले- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें MSME क्लस्टर...... BJP समाज में फैला रही नफरत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:36 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि MSME विभाग पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर जमीन चिन्हित कर MSME क्लस्टर विकसित करें। साथ ही लखनऊ, वाराणसी और आगरा में यूनिटी मॉल बनाने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। अंतररष्ट्रीय MSME दिवस-2023 के अवसर पर लोकभवन में आयोजित MSME क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करत हुये श्री योगी ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो सपा को बदनाम कर रही है और समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। वहीं अखिलेश ने अपने सभी सपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी द्वारा सपा के खिलाफ किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत रहने की सलाह दी है।

1- Noida News: फार्म हाउस में बिना अनुमति लिए पार्टी करना पड़ा भारी, FIR दर्ज
Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में बिना अनुमति पार्टी आयोजित करने को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है।

2- Mainpuri News: दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा! पिता ने बताई हत्याकांड की वजह
Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के किशनी के गोकुलपुर गांव में बीते शनिवार को हुई 5 लोगों की हत्या की वारदात की जांच में पुलिस जुटी हुई है। हर रोज मामले में कुछ नए खुलासे हो रहे है। आज इस वारदात का एक चौंकाने वाला सच सामने आया...

3- Meerut News: हिंदू नेता की प्रशासन को चेतावनी- सड़क पर हुई ईद की नमाज तो उसी जगह होगा सुंदरकांड का पाठ
Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में जहां 2 दिन के बाद ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाया जाएगा तो वहीं मेरठ में ईद से 2 दिन पहले हिंदू संगठनों ने सड़क पर नमाज होने का विरोध का ऐलान किया है। हिंदू संगठन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सड़क पर ईद की नमाज पढ़ी जाएगी तो उसके जवाब में हिंदू संगठन सड़क पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे और हनुमान चालीसा भी पढ़ेंगे। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

4- सनसनीखेज खुलासा: कलयुगी मामा ने रिश्ते को किया तार तार, कुकर्म में नाकाम होने पर बच्चे की गला दबाकर की हत्या
बदायूं: बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में 10 दिन पूर्व आठ साल के एक बच्चे की हत्या कर उसका शव खेत में फेंकने जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सगे मामा ने भांजे को चिप्स और बिस्कुट दिलाकर पास ही मक्के की खेत में ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। 

5- शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, दूसरी लड़की से शादी करने पर हुआ हंगामा
बरेली: कैंट क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवक किशोरी के साथ पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी दो दिन पहले दूसरी लड़की से शादी कर उसे अपने घर ले आया। इसकी भनक लगते ही किशोरी युवक के घर पहुंची। जहां पर शादी का विरोध करते हुए हंगामा किया।

6- ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में सेंधमारी, मास्टर कार्ड व ब्लूटूथ सहित चार गिरफ्तार
नोएडा: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान कथित तौर पर अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को ग्रेटर नोएडा में और एक को नोएडा में गिरफ्तार किया गया। 

7- Salkhan Fossils Park: सोनभद्र में है 150 करोड़ साल पुराना फॉसिल्स पार्क, जानें इस अमूल्य धरोहर का इतिहास
Salkhan Fossils Park (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सलखन गांव के पास स्थित 'सलखन फासिल्स पार्क' विश्व प्रसिद्ध है। यह फासिल्स पार्क 150 करोड़ वर्ष से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है। इस फॉसिल्स पार्क की खासियत यह है कि, जहां विश्व के सबसे प्राचीन फॉसिल्स हैं और यहां फासिल्स 5 एकड़ के बड़े क्षेत्र में मौजूद हैं। देश- विदेश के भू-वैज्ञानिक जहां अध्ययन के लिए अक्सर आते हैं।

8- यूपी में पहला स्वदेशी तकनीक से बन रहा क्रूज लगभग तैयार, जल्द ही सवारी का आनंद ले सकेंगे लोग
https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/the-first-indigenous-technology-1844919
Gorakhpur News (अभिषेक सिंह): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भारत का पहला आईआरएस टेक्नोलॉजी से बनने वाला क्रूज़ अब लगभग बनकर तैयार है। देसी तकनीक से पहली बार पूर्वांचल के ही इंजीनियरों और कामगारों के द्वारा बनाए गए इस क्रूज के जरिये ना सिर्फ रामगढ़ ताल का इलाका पर्यटन का गढ़ बनने जा रहा है। 

9- OMG: मेकअप कराने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन हुई लापता, बिना बहू के लौटी बारात
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है,  जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, जोया क्षेत्र के गांव में बारात आई थी शादी की तैयारियां चल रही थी सभी को खुशी से झूम रहे थे। 

10- 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय, हम सभी विपक्षी पार्टियों को कर रहे एकजुटः स्‍वामी प्रसाद मौर्य
रायबरेलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय है। मौर्य ने ये बातें जिले के दीनशाह गौरा में आयोजित छत्रपति साहू जी महराज की जयंती कार्यक्रम में कही। बता दें कि हाल ही में बिहार में 15 दलों की बैठक हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static