UP Top Ten News: सड़क पर गड्ढे देखकर नाराज हुए CM योगी....इलाहाबाद हाईकोर्ट- 'प्रेम प्रसंग के वक्त बने शारीरिक संबंध दुष्कर्म नहीं'
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 05:53 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मटियारी चौराहे के पास से जब सीएम गुजरे तो वहां पर जगह-जगह गड्डे और सड़क किनारे जलभराव देखकर सीएम योगी काफी नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने मामले में एक्शन लेते हुए तुरंत सड़क की मरम्मत कराने को बोला। यह मामला उच्च स्तर पर गंभीरता से लिए जाने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए और देर रात सड़क की मरम्मत कराई गई।
UP IPS Transfer: यूपी में 3 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला; बदले हरदोई और कानपुर के एसपी
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरदोई और रामपुर के एसपी बदले गए है। बदले गए अधिकारी जल्द अपना नया कार्यभार संभालेगें।
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- 'प्रेम प्रसंग के वक्त बने शारीरिक संबंध दुष्कर्म नहीं'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा कि लंबे समय तक चले प्रेम-प्रसंग के दौरान बने शारीरिक संबंध को दुष्कर्म नहीं माना जा सकता। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि भले ही किसी भी कारणवाश शादी से इनकार किया गया हो। यह आदेश जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता की सिंगल बेंच ने दिया। कोर्ट ने इस फैसले के साथ दुष्कर्म के आरोपी प्रेमी के खिलाफ निचली अदालत में चल रही अपराधिक कार्रवाई रद्द कर दी। इसके साथ ही दुष्कर्म के आरोपी जियाउल्लाह की ओर से निचली अदालत में दाखिल चार्जशीट को चुनौती देने वाली याचिका स्वीकार कर ली।
इंसानियत हुई शर्मसार: 3 लोगों ने बंदर के गले में रस्सी बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन लोगों ने मिलकर एक बंदर को गले में रस्सी बांधकर बेरहमी से घसीटा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक युवक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले में 7अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अदालत) रितेश सचदेवा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट दाखिल किए जाने के बाद शिकायतकर्ता आलिया सिद्दीकी को जवाब के लिए 7 अक्टूबर को पेश होने को कहा है।
महिला आरक्षण बिल में कई खामियां, कई चुनाव तक आरक्षण नहीं मिल पाएगा: मायावती
महिला आरक्षण विधेयक पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बसपा चीफ ने कहा कि जनगणना कराने में समय लगेगा। उन्होंने दावा किया कि लागू होने में समय लगेगा। देश की भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है।
UP में निचली अदालतों के कामकाज को लेकर HC ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- पोस्ट ऑफिस की तरह काम कर रही हैं अदालतें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP की निचली अदालतों को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि निचली अदालतें पोस्ट ऑफिस की तरह काम कर रही हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि निचली अदालतें पुलिस की विवेचना पर आंख मूंद कर भरोसा कर ले रही हैं और याचियो की आपत्तियों को बिना सुने ही खारिज किया जा रहा है। बता दें कि जस्टिस नीरज तिवारी की सिंगल बेंच ने हाथरस से जुड़े एक मामले में फैसला सुनाते हुए यह टिप्पणी की है।
महिला आरक्षण बिल पर सपा सांसद Dimple Yadav ने कर दी ये बड़ी मांग, कहा- OBC और अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए हो अलग कोटा
समाजवादी पार्टी की सदस्य डिंपल यादव ने बुधवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं के लिए आरक्षण के प्रावधान वाले ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक' में अनुसूचित जाति और अनुसूसित जनजाति (SC/ST) के साथ ही अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) तथा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं के लिए अलग कोटा निर्धारित किया जाए।
Lucknow News: क्लास में अचानक गिर पड़ा 9वीं का छात्र, हार्ट अटैक से मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि छात्र कक्षा 9 में पढ़ता था।
देवर ने भाभी पर डाली बुरी नजर: भाई के विदेश जाने के बाद शारीरिक संबंध के लिए बनाया दबाव, बात न मानने पर की शर्मनाक करतूत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला अपने ससुराल के बाहर बैठकर धरना दे रही है। महिला का आरोप है कि पति के विदेश जाने के बाद उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल देते है। इतना ही नहीं महिला ने अपने देवर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष घर में ताला लगाकर फरार हो गया है।