UP: रिश्वत लेते कानूनगो का वीडियो वायरल, DM ने आरोपी को निलंबित कर जांच के दिए आदेश
punjabkesari.in Monday, Dec 28, 2020 - 07:12 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया के भाटपाररानी तहसील के एक कानूनगों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने उसे निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिये है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भाटपाररानी तहसील में तैनात कानूनगों देवेंद्र उपाध्याय द्वारा किसी मामले में एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार की शाम वायरल हुआ था। जानकारी होने पर जिलाधिकारी अमित किशोर गंभीरता से लेते हुए आरोपी कानूनगो देवेंद्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच भाटपाररानी के उपजिलाधिकारी से कराई जा रही है।