UP Weather Alert! कई जिलों में बारिश-बिजली का डबल अटैक, 40KM की रफ्तार से चलेगी आंधी – IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:10 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सोमवार को नोएडा, आगरा, मेरठ, बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। कहीं-कहीं बादलों की तेज गर्जना भी सुनाई दी। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 7 अक्टूबर, मंगलवार को भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है।

क्या बोले मौसम वैज्ञानिक?
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। हालांकि इसके बाद तापमान में फिर थोड़ा इजाफा हो सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली की गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। हवाओं की रफ्तार करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

बारिश की संभावना वाले जिले
वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरैया, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर।

लखनऊ और कानपुर का मौसम
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मौसम काफी सुहावना रहेगा। आसमान में काले बादलों की आवाजाही होगी और हल्की बारिश की भी संभावना है। इससे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। कानपुर में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, यहां भारी बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि 8 अक्टूबर से आसमान साफ होने लगेगा, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी। दोपहर में हल्की गर्मी हो सकती है।

नोएडा और गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
नोएडा और गाजियाबाद में मंगलवार को धूप और बादलों के बीच छुपन-छुपाई का खेल देखने को मिलेगा। दोनों शहरों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
- अधिकतम तापमान: करीब 30 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: करीब 25 डिग्री सेल्सियस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static