UP Weather: यूपी में गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित, इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:17 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोई भी प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं होने तथा सतही स्तर पर आ रही गर्म पछुआ हवाओं के चलते तापमान में उल्लेखनीय बढोत्तरी दर्ज की गयी और प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिनों दिन यहां पर गर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बांदा में 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ लू का प्रकोप रहा। वहीं, प्रयागराज एवं हमीरपुर में भी तापमान 44 डिग्री के स्तर को पार कर गया। 

24 घंटे में तापमान में होगी बढ़ोतरी 
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घण्टों के दौरान तापमान में और बढ़ोतरी के आसार हैं प्रदेश के पूर्वी भाग में 16 मई को उष्म लहर (लू) का क्षेत्रीय प्रसार बढ़ने तथा इसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुँच जाने की संभावना है। हालांकि 17 मई से पुरवा हवाओं के चलने से प्रदेश के तराई इलाकों में बूंदा-बांदी/हल्की वर्षा का अनुमान है, जिससे प्रदेश के उत्तरी भाग से तापमान में कमी आनी आरम्भ हो जाएगी, लेकिन दक्षिणी भाग में लू की छिटपुट गतिविधियाँ 18 मई तक जारी रहने की संभावना है।       

इन जिलों में अलर्ट जारी 
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में रात का तापमान भी बढ़ने से आज एवं कल रात को कहीं-कहीं उष्ण रात्रि की परिस्थितियां भी बनने की संभावना है। इन दोनों के समेकित प्रभाव के कारण आज और कल के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया एवं आस-पास के इलाकों में उष्ण लहर होने की संभावना है। वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आस-पास के इलाकों अलर्ट जारी किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static