UP Weather: बे मौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, तैयार धान की फसल बर्बाद...खेतों में भरा पानी

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:32 PM (IST)

UP Weather: चक्रवात मोंथा की वजह से खराब हुई मौसम ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पिछले 72 घंटे में हुई 70 एमएम बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई। किसान फसल की कटाई की तैयारी में जुटे थे मगर बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। कई जगह फसल पानी में डूब गए तो कहीं खेत में गिर गई करीब 30 फ़ीसदी फसल नुकसान होने का अंदेशा है।

प्रदेश के मीरजापुर हो रही बरसात की वजह से किसानों ने जो धान की फसल काट कर रखी थी। वह फसल पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। किसानों को जबरदस्त चिंता सताने लगी है कि अच्छी फसल हुई थी और इस बार बरसात के कारण अब फसल पूरी तरह बर्बाद होने को है। अधिकारी के द्वारा जगह-जगह टीम लगाई गई है और जांच की जा रही है कि किसानों का कितना फसल बर्बाद हुआ है।

मिर्जापुर में बे मौसम बारिश मोथा तूफान की वजह से किसानो की फसल हुई बर्बाद  जिलाधिकारी मिर्जापुर का कहना है कि फसल को कुछ आंशिक रूप से गिरी है जहां पर अधिक बारिश हुई है 10 से 12% नुकसान का अनुमान है। लेकिन किसानों कहना है कि फसल की क्षति को बहुत ही निम्न मात्रा में आकलन कर रहे हैं जो की किसानों की क्षति के अनुरूप उचित नहीं है जबकि जमीनी स्तर पर नुकसान भारी मात्रा में हो चुकी है।

जांच कर उचित मुआवजा की भरपाई
 जमीनी स्तर पर सही तरीके से जांच कर उचित मुआवजा की भरपाई सरकार के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के रूप में जो नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static