UP Weather Report: यूपी वालों को अब सताएगी सर्दी, ठंडी पछुआ हवाओं से तापमान में गिरावट जारी; इन जिलों में अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:03 AM (IST)
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब हर दिन ठंड बढ़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पछुआ एवं उत्तरी-पश्चिमी दिशाओं से पुन: शुरू हुई ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जा रही है। आगामी दो-तीन दिनों के दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस तक की और कमी होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा।
ठंडी पछुआ हवाओं से तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ एके सिंह के अनुसार, सुबह के समय राज्य के पश्चिमी अंचलों एवं भाभर-तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बन सकती है। दिन चढ़ने पर कोहरा छंटने के बावजूद कई स्थानों पर हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है, जिससे द्दश्यता प्रभावित हो सकती है। पछुआ एवं उत्तरी-पश्चिमी दिशाओं से पुन: शुरू हुई ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण तापमान में क्रमिक गिरावट दर्ज की जा रही है।
इन जिलों में छाया घना कोहरा
रविवार को प्रदेश के कई जनपदों में कोहरे की तीव्रता के अलग-अलग स्तर दर्ज किए गए। जिनमें बरेली में द्दश्यता 00 मीटर और मुरादाबाद में 50 मीटर के साथ घना कोहरा छाया रहा। इसी तरह कानपुर में द्दश्यता 100 मीटर दर्ज की गई, जो घने कोहरे की श्रेणी में आती है। वही आगरा, गोरखपुर और अमेठी में मध्यम कोहरा, जबकि अयोध्या, कुशीनगर, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़ और प्रयागराज में हल्का कोहरा देखने को मिला। राजधानी लखनऊ में सुबह द्दश्यता 600 मीटर रही, जो हल्का कोहरा रहा।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक 24 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20-50 मीटर विजिबिलिटी वाला घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन जिलों में पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और आसपास के इलाके में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दी लोगों को सलाह
मौसम विभाग ने नागरिकों को सुबह के समय यात्रा करते समय सावधानी बरतने, वाहन चलाते समय गति नियंत्रित रखने एवं हेडलाइट-फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी है। साथ ही बच्चों एवं बुजुर्गों को ठंड से बचाव हेतु विशेष सावधानी रखने की अपील की गई है।

