UP Weather Update: प्रदेश में अगले तीन दिनों तक चलेंगी गर्म हवाएं...बढ़ेगा तापमान, IMD ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 09:20 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलना बंद कर दिया। लोग इतनी भयानक गर्मी में घर से निकलने से परहेज कर रहे है। मौसम (Weather) विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश आने वाले तीन दिन में और भी ज्यादा गर्मी बढ़ सकती है। गर्म हवाएं चलने की भी चेतावनी है। जिससे तापमान और भी बढ़ सकता है।

PunjabKesari

बता दें कि, गुरुवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश और धूल भरी आंधी देखने को मिली थी। आज शुक्रवार 19 मई को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिन प्रदेश में तमाम हिस्सों लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, मेरठ, आगरा, बरेली, गोरखपुर में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, वाराणसी में आज सुबह से ही तीखी धूप और गर्म हवाएं चलने लगी हैं। इस वजह से घर से बाहर निकलने में भी सोचना पड़ रहा है। इधर दो तीन दिन से जिस तरह की गर्मी पड़ रही है। उससे भी लोग बेचैन हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर सूर्य पुत्र को खुश करने के लिए करें ये काम

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आज लगभग सभी जनपदों में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। सुबह छह बजे से ही  जिस तरह की धूप हुई है, मानो दोपहर का 12 बजे का समय हो। जिससे आज भी लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी। लग रहा है कि दोपहर में तो अन्य दिनों की अपेक्षा और तपिश बढ़ेगी। हालांकि इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 20 मई को भी राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, और धूल भरी आंधी देखने को मिलेगी। 21 मई को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की ही संभावना जताई गई है। इसी के साथ आने वाली 22 और 23 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इससे मौसम में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static