UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में होगी बारिश; अब बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 10:49 AM (IST)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब दिनों दिन मौसम में बदलाव हो रहा है। बारिश के बाद अब ठंड बढ़ती जा रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहता है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि आने वाले दो से तीन दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश होगी। जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सकती है और ठंड भी बढ़ सकती है।

PunjabKesari
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन यूपी में बारिश होगी। विभाग ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, फतेहपुर उन्नाव रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी फैजाबाद, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद प्रदेश में ठंड काफी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः दुनिया में जिस तरह भारत के लिए दृष्टिकोण बदला, वैसे ही यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली हैः CM योगी

PunjabKesari
प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई इलाकों की हवा लगातार खराब हो रही है। इन जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कई जिलों में हल्की बारिश तो हुई, लेकिन प्रदूषण को कम नहीं कर पाई। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आंखों में जलन और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही।नोएडा में सुबह से ही स्मॉग देखने को मिला है। वहीं गाजियाबाद में स्थिति और भी ज्यादा खराब है. यहां लोनी में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static