UP: सितारा मस्जिद की पुताई करते वक्त झूले से गिरकर मजदूर की मौत, रमजान और ईद की तैयारी में चल रही थी पुताई

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 09:34 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद संभल (Sambhal) से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सितारा मस्जिद (Sitara Mosque) की पुताई करते वक्त झूले से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुताई करते वक्त झूले की रस्सी की गांठ खुल गई और मजदूर नीचे जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। मजदूर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
PunjabKesari
बता दें कि जनपद संभल के थाना रुकनुद्दीन सराय में स्थित सितारा मस्जिद पर जहां पुताई का काम चल रहा था तो वहीं मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। रमजान महीना शुरू होने वाला है उसके मद्देनजर मस्जिद में साफ-सफाई और पुताई की जा रही थी तभी मोहम्मद आमिर अपने कुछ मजदूरों के साथ पुताई का काम मस्जिद में करा रहा था। तभी दीवार पर लटककर झूले के सहारे पुताई कह रहा था तभी अचानक झूले की गांठ खुली और आमिर सर के बल नीचे गिरा। फिलहाल उसको जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने भी इस को मृत घोषित कर दिया। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि मजदूर मृतक मोहम्मद आमिर की 1 वर्ष पहले शादी हुई थी, जिसकी डेढ़ महीने का बेटा हुआ है पत्नी शाइन का रो रो कर बुरा हाल है। मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं उसके ससुराल में भी गम का माहौल है गांव में कोहराम है फिलहाल सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static