मुरादाबाद के अपर जिला जज की कोरोना से मौत, डायबिटीज और किडनी से भी थे ग्रस्त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 01:19 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित अपर जिला न्यायाधीश सत्य प्रकाश द्विवेदी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। पत्नी व 2 बच्चों सहित सोमवार से मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर (टीएमयू) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कल दोपहर मौत हो गई। वह 53 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद पत्नी तथा एक 22 वर्षीय बेटा तथा 18 वर्षीय बेटी समेत पूरा परिवार टीएमयू अस्पताल में भर्ती थे। उनकी नियुक्ति 20 जून 2018 से मुरादाबाद में ही थी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एमसी गर्ग ने मौत की पुष्टि करते हुए यहां बताया कि जांच में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एडीजे तृतीय सत्य प्रकाश द्विवेदी (53),पत्नी, एक 22वर्षीय बेटा तथा 18 वर्षीय बेटी समेत पूरे परिवार को मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित कोविड तीर्थंकर महावीर अस्पताल (टीएमयू) में 11 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। जहां कल दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 12बजकर 20 मिनट पर उनकी मौत हो गई।

सत्य प्रकाश द्विवेदी डायबिटीज और किडनी से भी ग्रस्त थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुये पत्नी व उनके दोनों बच्चों को टीएमयू अस्पताल से अन्य कोविड अस्पताल में रेफर किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static