UPPCL में अब UPPSC और UPSSSC कराएगा B & C ग्रुप की परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 04:55 PM (IST)
Lucknow: UPPCL में UPPSC और UPSSSC अब ग्रुप B & C की परीक्षा कराएगा। यूपी पावर करपोरेश लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। समूह 'ख' एवं 'ग' के रिक्त पदों पर आयोग से भर्ती होगी। भर्ती की प्रक्रिया तेजी के साथ पूरी की करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। रिक्तियों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।