UPPSC: PCS के इंटरव्यू में पूछे गए कोरोना व बिकरु कांड से संबंधित ये सवाल
punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:58 PM (IST)

लखनऊः दुनिया का कोई भी कोना ऐसा नहीं है जहां कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है। विश्व भर में इसका प्रभाव हर कहीं हर किसी पर पड़ा है। वहीं लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन ही इंटरव्यू में कोरोना व कानपुर विकास कांड छाया रहा। अभ्यर्थियों से इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे गए।
बता दें कि इंटरव्यू के लिए पांच बोर्ड बनाए गए थे। एक बोर्ड की अध्यक्षता खुद आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने की। प्रत्येक बोर्ड में चार-चार सदस्य शामिल थे। इंटरव्यू में कोरोना, कानपुर कांड, लॉकडाउन व मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड से संबंधित तमाम प्रश्न पूछे गए। 114 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
ये पूछे गए प्रश्न-
1.कानपुर एनकाउंटर को लेकर पूछा गया कि इस एनकाउंटर का सच क्या है?
2.कोरोना अभी तक कन्ट्रोल क्यों नहीं हुआ?
3.कोरोना को रोकने में सरकार के प्रयासों का उल्लेख कीजिए।
4.एसडीएम बनकर कोरोना को कैसे कंट्रोल करेगें?
5.मान लीजिए आप कोविड कन्ट्रोल रूम में एसडीएम के रूप में ड्यूटी कर रहे हैं, आप कैसे कार्य करेगें?
6.कोरोना के समय शिक्षा पर क्या असर पड़ा?
7.कोविड-19 एपिडेमिक रोकने में आपका क्या सहयोग है ?
8.कोविड-19 के विश्व के कितने प्रकार दिखे, भारत में किस प्रकार का कोविड है?
9.वैक्सीन बनने में कितने स्टेज लगते हैं, सभी स्टेज के बारे में बताइये।
10.भारत मे वैक्सीन किस स्टेज पर है?
11.वैक्सीन निर्माण में आप क्या सहयोग कर सकते हैं?
12.कोविड डेथ रेट क्या है?