योगी के CHC में हंगामा, अधीक्षक पर गर्भवती महिलाओं की निजता भंग करने का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 05:24 PM (IST)

अयोध्याः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सीएचसी मसौधा को गोद लेने के साथ ही सरगर्मीं बढ़ गयी है। अक्सर विवादों में रहने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा पर इस बार गर्भवती महिलाओं की अस्मत की सुरक्षा पर सवाल उठा है, जिसको लेकर करणी सेना ने जमकर हंगामा किया और सीएचसी अधीक्षक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर करने के लिये मुख्यमंत्री योगी ने खुद सीएचसी मसौधा को गोद लिया है, अब सवाल यह उठता है कि जब मुख्यमंत्री के गोद लिए अस्पताल का यह हाल है तो अन्य चिकित्सालयों का क्या हाल होगा?
सीएचसी मसौधा में मरीजों को फल वितरण करने पहुंची करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राज सिंह ने उस समय अस्पताल प्रशासन को आड़े हाथ लिया, जब लेबर रूम के बाहर के वार्ड में लगे कैमरे को देखा। श्वेता राज सिंह ने कहा कि यहां पर महिलाओं की निजता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा, जिसको करणी सेना बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने वर्तमान में तैनात सीएचसी अधीक्षक पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन कोई उचित कार्रवाई नहीं करेगा तो वह न्यायालय की शरण लेंगी।
वहीं दूसरी ओर सीएचसी मसौधा पर तैनात स्टॉफ नर्स ने भी अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये सीएचसी अधीक्षक पर आरोप लगाए हैं। नर्स का कहना है कि कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई उचित कार्रवाई करने की बजाए उल्टे नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। नर्स का आरोप है कि लेबर रूम के बाहर स्तनपान रूम में कैमरा लगा है, जिसका अवलोकन सीएचसी अधीक्षक के कमरे में करे मॉनिटर व मोबाइल पर होता, जिसको हटाने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई, उल्टे हमें ही नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।