फर्जी मुकदमे में युवक को जेल भेजने के आरोप में कोतवाली पहुंची महिलाओं का हंगामा, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की दी चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 03:06 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरनपुर नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने 2 दिन पूर्व कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर पड़ोस के ही रहने वाले युवक पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो पत्नी समेत परिवार की महिलाओं ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा।
‘लोगों पर झूठे आरोप लगाकर पैसे वसूलती है युवती’
वहीं आरोपी की पत्नी व मोहल्ले की अन्य महिलाओं का आरोप है कि पड़ौस की रहने वाली लड़की आए दिन लोगों पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर रुपए बसूलती है। महिला का कहना है कि मेरे पति सहित सभी पर झूठा आरोप लगाया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है पुलिस ने इस मामले में बिना जांच किए ही उसके पति सहित 4 लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया और उसके पति को जेल भेज दिया है। इस मामले में अगर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर कार्यवाही नहीं की तो महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।
बेटे को कोतवाली में बंद देख बेहोश होकर गिरी मां
इतना ही नहीं आरोपी की मां अपने पुत्र को कोतवाली में बंद देखकर बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसके बाद महिला एसएसआई और कांस्टेबल के द्वारा महिलाओं को समझा कर वृद्ध महिला को अस्पताल ले जाने को कहा काफी देर तक महिलाएं कोतवाली में ही युवती को झूठा बताती रही।
पीड़ित महिला अपने 4 बच्चों सहित कोतवाली में ही बिलख-बिलख कर रोती रही लेकिन पीड़िता की बात सुनने वाला कोई नहीं है। इस दौरान पीड़ित महिला ने पीलीभीत पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मामले में दोबारा से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।