UPSSSC PET-2023 की तारीख घोषितः दो दिन होगी परीक्षा, अक्टूबर में इस दिन होगा Exam
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28-29 अक्टूबर को किया जाएगा। इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लिया है। जल्द ही इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए आयोग की ओर से एक से 30 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। पीईटी-2022 में पीईटी के अभ्यर्थियों की संख्या 37,58,209 थी। वहीं 2021 में पहली बार अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 20 लाख थी।
जानिए कैसे है Exam पैटर्न-
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) एग्जाम 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।
इन पदों के लिए पीईटी जरूरी-
यूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है. इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।