गजब का चोर! चोरी के पैसों से करता था गांव का विकास, कराता था गरीब लड़कियों का शादी

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 06:21 PM (IST)

गाजियाबाद: आपने अपने जीवन में चोरी के अनगीनत मामले देखें होंगे, लेकिन यूपी के गाजियाबाद जिले में एक ऐसा चोर पकड़ा गया है, जो चोरी तो करता है लेकिन समाज के हित के लिए करता है। यह चोर  इतना शातिर और टेक्निकल है कि यह केवल उन्हीं पैसों पर हाथ डालता जो काला धन हो और चोर के खिलाफ कोई मुकदमा भी दर्ज न करा सके। यू कहे तो किक फिल्म की सलमान की स्टाइल चोर चोरी के वारदात को अंजाम देता था। 
PunjabKesari
जानिए किस कदर चोरी करता था फिल्मी चोर 
भ्रष्टाचार व मंत्रियों को लूट कर गरीब बच्चों की इलाज में पैसा खर्च करने वाला एक ऐसा ही अपराधी इरफान उर्फ उजाले को कविनगर थाने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि इसकी पत्नी बिहार के एक जिले में नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह अलग-अलग राज्यों में चोरी किया करता था। यह उन राज्यों के उन जगह पर चोरी किया करता था जहां पर या तो ब्लैक मनी हुआ करता था या मंत्री विधायक के द्वारा ब्लैक मनी पर अपना हाथ साफ करता था ताकि इसके खिलाफ कोई भी कंप्लेंट कोई ना करा सके। इतना ही नहीं उसने बताया कि चोरी किए हुए पैसों से वह अपने गांव के विकास कार्यों में खर्च करता था। गांव में रोड लाइट लगवाना हो या सोलर लाइट ये सभी जरुरते उन्हीं पैसों से पूरी करता था। 
PunjabKesari
चोरी के पैसों से गरीब लड़कियों की करता था शादी
वह गरीब परिवार की लड़कियों को शादी कराया करता था जहां एक तरफ अलग अलग राज्य में चोरी के लगभग 26 मुकदमे इरफान उर्फ उजाले पर दर्ज है। वहीं, आज कवि नगर थाना पुलिस ने इसे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चलते हुए गिरफ्तार किया है इरफान उर्फ उजाले को रोबिन्हुड भी कहा जाता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static