हजारों एनकाउंटर के बाद भी अपराध में नंबर-1 बना उत्तर प्रदेश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 12:02 PM (IST)

लखनऊः यूपी को यूं ही नहीं अपराधियों का प्रदेश कहा जाता है, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि राज्य में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) 2017 के क्राइम डाटा पर नजर डालेंगे तो आप इस बात को समझ पाएंगे। डाटा के अनुसार देश में सबसे ज्यादा हत्या और अपहरण की वारदातें यूपी में हुई हैं। हजारों एनकाउंटर के बाद भी यूपी अपराध में नंबर-1 बना है, जिससे एक बार फिर योगी सरकार की चुस्त-दुरुस्त कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

NCRB के नवीनतम आंकड़े सोमवार को जारी किए गए। जिसके मुताबिक अपहरण की 20.8 फीसदी वारदात सिर्फ यूपी में हुई है। 2017 में देशभर में 95,893 वारदातें हुईं। 2016 में ये आंकड़ा 88 हजार था, जबकि 2017 यूपी में 19,921 वारदाते हुई हैं। 2016 के मुकाबले ये 4023 केस ज्यादा हैं। उसके बाद महाराष्ट्र (10,324), बिहार (8479), असम (7857) और दिल्ली (6095) का नंबर आता है।

2017 में यूपी में हुईं सबसे ज्यादा हत्याएं
NCRB के अनुसार 2017 में देशभर में हत्या के 28,653 मामले दर्ज किए गए। वहीं 2017 में यूपी में सबसे ज्यादा 4,324 हत्याएं हुई हैं। हालांकि 2016 के मुकाबले यूपी में ये आंकड़ा कम हुआ है। 2016 में यूपी के अंदर हत्या के 4 हजार, 889 केस सामने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static