बरेली में उत्तराखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक के गढ़ फतेहगंज पश्चिमी में IPS समेत 300 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा; 15 संदिग्ध हिरासत में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:04 AM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): स्मैक और नशे का गढ़ माने जाने वाले बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी में उत्तराखंड की पुलिस ने रविवार की रात में कई स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापा मारा। छापा मारने वाली उत्तराखंड की पुलिस के साथ उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित करीब तीन सौ पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ छापा मारी करने के दौरान पुलिस अपने साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट, दंगा नियंत्रण उपकरण, महिला पुलिसकर्मी और घरों के अंदर घुसने के लिए सीढ़िया लेकर आए थे। उत्तराखंड की पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्मैक तस्कर अपने ठिकानों से भाग गए जिसके बाद पुलिस करीब दो दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
PunjabKesari
रविवार रात करीब ढाई बजे के आसपास उत्तराखंड की पुलिस पूरी तैयारी के साथ फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास और आसपास के इलाकों में पहुंची पुलिस ने स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापा मारा, आधी रात को इतनी बड़ी संख्या में पुलिस को देख लोगों के होश उड़ गए।

स्मैक तस्करी का लंबे समय से बड़ा गढ़ बन चुका फतेहगंज पश्चिमी
उत्तराखंड पुलिस ने स्मैक तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू डॉन, उस्मान, रिफाकत, इशाकत, और नन्हें लगड़ा के घरों पर छापा मारा। पुलिस के द्वारा मारे गए छापे से पहले ही स्मैक तस्कर मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने स्मैक तस्करों के सहयोगियों और परिवार के 15 सदस्यों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को संदेह है कि उनके आने की सूचना पहले ही स्मैक तस्करों को मिल गई थी जिसके चलते वो अपने अपने ठिकानों से फरार हो गए। फतेहगंज पश्चिमी स्मैक तस्करी का लंबे समय से बड़ा गढ़ बन चुका है। उत्तराखंड सहित कई और राज्य में यहा स्मैक की तस्करी की जाती है। कई बार बड़ी कार्यवाही होने के बाद भी कुछ समय बाद यहां फिर स्मैक का नेटवर्क बढ़ जाता है। फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static