मथुरा में 24 को पहुंचेगी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, किंतु नहीं होगा यहां विसर्जन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 04:06 PM (IST)

मथुराः दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आगरा और फिर 24 अगस्त को मथुरा पहुंचेगी तथा उसी दिन दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट से होते हुए गढ़ मुक्तेश्वर की ओर रवाना हो जाएगी।      

यह जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप गोस्वामी ने दी। उन्होंने बताया, ‘भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा आगरा होते हुए गुरुवार को दोपहर एक बजे रैपुरा जाट पर आएगी। वहां से अस्थि कलश यात्रा टाउनशिप, सौंख मंडी चौराहे, स्टेट बैंक चौराहा से होते हुए दीनदयाल उपाध्याय पार्क पहुंचेगी। वहां भाजपा कार्यकर्ता तथा उनके आम समर्थक पुष्पांजलि अर्पित कर अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देंगे।’      

जिला मीडिया प्रभारी ने बताया, ‘इस दौरान यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग को उनकी कविताओं के होर्डिगों से सजाया जाएगा। पुष्पांजलि अर्पण के पश्चात अस्थि कलश यात्रा गुरुद्वारा, होलीगेट, जनरलगंज, यमुनापार होते हुए अगले गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो जाएगी। अगले दिन शाम को चार बजे हनुमान वाटिका में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।’      

उन्होंने बताया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मथुरा से विशेष लगाव था। लेकिन उनकी अस्थियों का विसर्जन मथुरा में यमुना में नहीं होगा। प्रदेश स्तर से अभी तक जो कार्यक्रम मिला है उसके अनुसार, अस्थि कलश यात्रा भ्रमण कर अगले गंतव्य गढ़ मुक्तेश्वर को रवाना हो जाएगी।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static