वाराणसी: रोहनियां सीट पर आम जनता ने मौजूदा MLA को लगाई फटकार, यहां पटेल जाति की रहती है बड़ी भूमिका

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 05:40 PM (IST)

वाराणसी: यूपी चुनावी बिगुल बजने के बाद वाराणसी के 8 विधानसभा सीटों में से रोहनियां विधानसभा के कनेरी क्षेत्र की आम जनता ने बातचीत के दौरान बताया कि 5 साल में विधायक जी बुलाने के बाद भी नहीं आए और इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ। इसके अलावा पशुओं की वजह से खेती खराब होने की बात भी किसानों ने बताई।

रोहनियां विधानसभा क्षेत्र पटेल वर्ग के वोटों की बड़ी भूमिका रहती है। वर्तमान में यहां से बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं और 2012 में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल यहां से विधायक थी। इसके अलावा 2022 के आगामी चुनाव में किस पर जनता भरोसा करेगी। इन सवालों पर जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि इस चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रत्याशी पर वोट करने का इरादा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static