क्यूरेटिव याचिका पर बोले वेदांती- कुछ हासिल नहीं होगा, मस्जिद के नाम पर दुकानें बंद

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 06:00 PM (IST)

अयोध्याः अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 19 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने क्यूरेटिव याचिका दाखिल करने के बयान आ रहे हैं। इस पर राम जन्मभूमि वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर राम विलास वेदांती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में जो फैसला 9 नवम्बर को सुनाया था, वह राष्ट्र हित के साथ देश में साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक समरसता कायम करने वाला है। अब सुप्रीम कोर्ट इसके खिलाफ कोई आदेश पारित करने वाला नहीं है।

वेदांती ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से 19 पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज किया। इससे साम्प्रदायिक तत्वों व मुस्लिम परस्ती की राजनीति करने वालों को सही जवाब मिल गया। देश के 90 फीसदी मुस्लिम इस फैसले का सम्मान करते हुए इसे मान रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि रिव्यू याचिका दायर करने के पीछे ऐसे ही तत्त्व है जो मस्जिद के नाम पर आतंकी व साम्प्रदायिक संगठनों से मोटी रकम हासिल करते रहे हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने ऐसे लोगों की दुकानें बंद कर दी है। इसीलिए ये लोग छटपटा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static