Mind Fool World Tour: कॉमेडियन वीर दास करेंगे 33 देशों में माइंड फूल वर्ल्ड टूर, बोले- एक यादगार कॉमेडी के लिए हो जाइए तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 06:45 PM (IST)

यूपी डेस्क: स्टैंड अप कॉमेडियन (Stand up Comedian) और अभिनेता वीर दास (Veer Das) 33 देशों में माइंड फूल टूर करने जा रहे हैं। वीर दास न्यूयॉर्क में कार्नेगी हॉल, सिडनी में ओपेरा हाउस, लंदन में अपोलो, वाशिंगटन डीसी में कैनेडी सेंटर, दुबई में दुबई ओपेरा और सिंगापुर में एस्प्लेनेड मेलबर्न, जकार्ता, सिएटल, माहिरा, मस्कट, टोक्यो, ऑकलैंड और कई अन्य शहरों टूर करेंगे।

PunjabKesari

माइंड फूल वर्ल्ड टूर सितंबर 2023 से शुरू होगा और 2024 के मध्य तक चलेगा
वीर दास ने कहा कि मैं माइंड फूल वर्ल्ड टूर पर जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो भारतीय कॉमेडी के लिए मील का पत्थर है। कार्नेगी हॉल, ओपेरा हाउस, द अपोलो, और द कैनेडी सेंटर जैसे प्रसिद्ध स्थानों पर प्रदर्शन करने का अवसर पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह दौरा सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह भारतीय कॉमेडी परिदृश्य के भीतर अविश्वसनीय प्रतिभा और दुनिया भर के प्रेरक कलाकारों पर प्रकाश डालने के बारे में है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, एक यादगार कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए, जो दुनिया भर के दर्शकों को हंसाएगी। वीर दास का माइंड फूल वर्ल्ड टूर सितंबर 2023 से शुरू होगा और 2024 के मध्य तक चलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static