भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए वयोवृद्ध एसके वाजपेयी ने दिया 45 लाख दान

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 09:45 PM (IST)

लखनऊ:  अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को आज सर्वस्व दानी वयोवृद्ध श्रीकान्त वाजपेयी ने 45 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। टण्डन को यह धनराशि चेक के माध्यम से वाजपेयी ने गोमतीनगर स्थित अपने भाई विनोद कुमार पाण्डेय के आवास पर एक सादे कार्यक्रम में प्रदान किया। टण्डन ने वाजपेयी के इस योगदान को अत्यंत प्रेरणास्पद और अनुकरणीय बताते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर टण्डन ने वयोवृद्ध दानकर्ता वाजपेयी को पुष्पमाला और शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री वाजपेयी ने अवगत कराया कि उन्होंने अपने जीवन की सभी जमापूंजी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जिसमें से 21 लाख रुपये स्व धर्मपत्नी अशोक कुमारी की स्मृति में 11 लाख रुपये स्व पिता श्री शिवपाल वाजपेयी की स्मृति में, 11 लाख रुपये स्वयं की तरफ से और 1 लाख रुपये उनसे जुड़े मृत अथवा जीवित आत्माओं की तरफ से तथा अन्य एक लाख साकेत नगर कल्याण समिति कानपुर की तरफ से संकलित कर कुल 45 लाख रुपये की धनराशि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक अहुति के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर कानपुर स्थित अपने पांच करोड़ रुपये के मकान को भी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दान करने की इच्छा व्यक्त की है। श्री वाजपेयी कानपुर के आर्य नगर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं, जिनका एक लम्बा सम्पकर् भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static