विहिप ने बताया- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं जुटाया जा रहा है चंदा

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2019 - 11:12 AM (IST)

लखनऊः सुुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने मंदिर निर्माण के कार्य के लिए चंदा जुटाने की कवायद शुरु करने से इंकार कर दिया है। इस बारे में विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि संगठन के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने इस बाबत एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि विहिप या श्रीराम जन्मभूमि न्यास द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण के मकसद से धन संग्रह का कोई आह्वान नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि विहिप या श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने 1989 के बाद से आज तक श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए सार्वजनिक रूप से ना तो कोई धन संग्रह किया है और ना ही इसके लिए अभी तक कोई आह्वान किया गया है।

विनोद बंसल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा जुटाने की विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिलने के बाद विहिप ने इस बारे में किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण जारी किया है, जिससे लोग मंदिर निर्माण के नाम पर गैरकानूनी तौर पर चंदा जुटाने की कोशिशों के शिकार न बनें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static