video दुल्हन की तरह सज गया ''आई लव आगरा'' सेल्फी प्वाइंट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 08:02 PM (IST)

आगरा: 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ताजनगरी आगरा में G-20 समिट के तहत कई महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है...जिसको लेकर शासन और प्रशासन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है...हालांकि विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए सरकार की तैयारियां अब अंतिम दौर में है...मगर, जिला प्रशासन अभी भी तैयारियों में जुटा है।  आगरा के सेल्फी प्वाइंट पर कई सारे बदलाव किये गए हैं...सेल्फी प्वाइंट पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बनाई गई है...आगरा के सेल्फी प्वाइंट को चौपाटी के रूप में डेवलप किया गया है...सेल्फी प्वाइंट को अब बड़े शहरों की तर्ज पर चौपाटी के रूप में विकसित किया गया है...यहां आप एक ही छत के नीचे अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं...ताजमहल देखने के लिए आने वाले लोगों ये जगह अब काफी पसंद आ रही है।

यहां जी-20 देशों से आने वाले मेहमानों को ब्रज की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा...जिस रूट से विदेशी मेहमानों का प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा उस रूट पर ब्रज की संस्कृति से जुड़े चित्र उकेरे जा रहे हैं...सुंदर-सुंदर चित्रकारी से अब जहां ये रास्ते बेहद खूबसूरत लग रहे हैं...साथ ही ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित कर रहे हैं...यहां ब्रज के कल्चर को दर्शाने के साथ साथ...G-20 लोगों के साथ वसुधैव कुटुंबकम् का लोगों भी लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static