VIDEO: 4 साल की मासूम के साथ 1 महीने में 2 बार रेप, पुलिस कर रही अब मामले की जांच

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 09:08 PM (IST)

कुशीनगर: प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से तमाम दावे किए जा रहे हैं...लेकिन जनता से किए गए सभी दावे हवा हवाई हैं...ये सच है...क्योंकि 1 महीने के अंदर 4 साल की मासूम के साथ दो बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया...और न्याय के नाम समझौते की बात कही गई...दरअसल, ये पूरा मामला जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है...पीड़ित मां के अनुसार उसकी बेटी घर पर खेल रही थी तभी पड़ोस का एक युवक बेटी को टॉफी खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया...

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद गांव के कुछ लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की जगह आरोपी को बचाने के लिए पंचायत करने लगे और मामले की सुलह कराने में जुट गए...वहीं दूसरी बार बच्ची के साथ दुष्कर्म होने पर लड़की के पिता ने पुलिस थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई...जिसपर पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है…

इस पूरे मामले में जहां इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है तो दूसरी ओर इस घटना ने एक बार फिर सरकार और जिला प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कब तक मासूमों पर अत्याचार होता रहेगा...

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static