राशन डीलरों द्वारा की जा रही कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 04:00 PM (IST)

मेरठ: कोरोना काल में सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए मुफ्त राशन का दायरा नवंबर के महीने तक बढ़ा दिया है। ऐसे में लोगों के सामने रोजी-रोटी को लेकर खड़े हुए संकट में सरकार ने बड़ी राहत दी है, लेकिन इसी बीच कुछ राशन डीलर ऐसे भी हैं जो आम लोगों के निवाले पर डाका डालने का काम कर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, जिनमें राशन एजेंसी के द्वारा रिक्शा में सामान लादकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है । साथ ही जिला पूर्ति कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के माध्यम से आने वाली शिकायतों को पैसे देकर दबाने की बात भी कही जा रही है।

PunjabKesari जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ जनपद है। जहां पर राशन डीलरों के खिलाफ शिकायत हर दिन आ रही थी। इस पर मेरठ पूर्ति विभाग ने औचक निरीक्षण टीम का गठन किया है। यह टीम अब पूरे जिले में कहीं भी किसी भी राशन डीलर का औचक निरीक्षण करने पहुंचेगी। कमी मिलती है तुरंत कार्रवाई करेगी। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी ने यह भी बताया कि शासन के द्वारा अब नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है जिसको लेकर राशन कार्ड बनने में थोड़ा समय लग रहा है। वहीं वायरल वीडियो के बारे में जब उनसे पंजाबकेसरी टीबी ने बात की तो वे वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कर रहे है। अब देखना है कि जांच के नाम पर क्या कार्रवाई होती है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static