VIDEO: भड़काऊ बयान देने के बाद बढ़ीं तौकीर रजा की मुश्किलें, FIR दर्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2023 - 09:51 PM (IST)

मुरादाबाद: मौलाना तौकीर रजा की भड़काऊ बयान देने के बाद मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ मुरादाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है.. तौकीर रजा ने मुरादाबाद में बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू समाज पर निशाना साधा था... उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की बात करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, कहीं ऐसा ना हो कि मुस्लिम समाज भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे... इसी बयानबाजी के बाद वह चर्चाओं में आ गए थे. उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा था...

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि क्या बुल्डोजर मुसलमानों के लिए है? जो कातिल हैं, उनके घर भी बुलडोजर चलना चाहिए. यह उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सरकार का ये दोहरा चरित्र है. सरकार का यह कदम बर्दाश्त नहीं होगा. सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन यह सबसे बड़ा झूठ है... मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम देश की एकता और अखंडता के लिए खड़े हैं. अब सिर्फ अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उम्मीद है. वही उनकी बात सुनेंगी...तौकीर रजा के खिलाफ मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में 153a, 295a, 505(2) के तहत केस दर्ज हुआ है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static