Video:आज तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा ये गांव, देखिए गांव की दुर्दशा

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 05:50 PM (IST)

सोनभद्र: देश की आजादी के बाद भी लोगों को आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही सड़क बिजली पानी जैसी जरूरी सुविधा पाने के लिए लोग तरस रहे हैं....उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक इलाका ऐसा भी है...जहां के लोग विकास के लिए तरह रहे है...ऐसा भी नही है कि गांव के लोग विकास के लिए सरकार से मांग न किये हो...गांव के लोगों ने विकास के लिए बाकायदा आवेदन दिया है...लेकिन आज तक इस गांव में विकास नहीं हुआ... हम आपको जो तस्वीरें दिखा रहे हैं...यह कोई 1947 की किसी मूवी का बनावटी सीन नहीं यह आपके डिजिटल भारत का रियल सीन है....

देश को आजाद हुए 77 साल हो चुके हैं और सब धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है....लेकिन आज भी उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में सोनभद्र के ​ग्रामीण अपनी जिंदगी बिना सरकारी सुख-सुविधाओं जिंदगी जी रहे है... वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया हिंडालको प्रबंधन के लोग हम ग्रामीणों के ऊपर चोरी का इल्जाम लगाकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं और मारपीट करते रहते हैं...जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है...ग्रामीणों ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के सांसद पकौड़ी लाल कोल से मांग किया है कि हम लोग अपने घर के जरूरी सामान को लेने के लिए बाजार जाने के लिए या हमारे यहां कोई बीमार हो जाए तो उसका दवा इलाज करने के लिए पिछले कई वर्षों से इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे

जिसे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन ने बंद कर दिया है...हम लोगों के आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है...हम लोग बहुत परेशान हैं...इस रास्ते को जल्द से जल्द चालू कराया जाए... वही सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि हिण्डालको वाले डकैत है...सैकड़ो बीघा जमीन हिण्डालको ने वन विभाग की मिली भगत से कब्जा कर रखा है...उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करके वन की जमीनों को इनके कब्जे से मुक्त कराऊगा...
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static