VIDEO: हिन्दू लड़कियों को बहन मानो, इश्क-मोहब्बत छोड़ो, सपा सांसद की मुस्लिम लड़कों को सलाह

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 10:15 PM (IST)

Moradabad News: समाजवादी पार्टी सांसद डॉ एसटी हसन (SP MP ST Hasan) ने पहलवानों के अपने मेडल गंगा में बहाने और साक्षी मर्डर केस  (Sakshi Murder Case) को लेकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने पहलवानों के अपने मेडल गंगा में बहाने को गलत बताते हुए खुद को इसके खिलाफ बताया है… उनका कहना है पहलवान और उनके मेडल देश का गौरव और शान हैं,  ऐसे मेडल बहाना हमें पसंद नहीं आ रहा….वहीं सरकार पर इंक्वायरी न करने का आरोप लगाया…. लव जिहाद पर सपा सांसद ने मुस्लिम लड़कों को सलाह दी, हिन्दू लड़कियों को अपनी बहन समझो, इश्क मोहब्बत वगैरा भूल जाओ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static