‘कोरोना तेरा नाश हो..’ गाने पर डांस कर रहे बसपा नेता योगेश द्विवेदी का वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 03:18 PM (IST)

मथुरा: बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी पंडित योगेश द्विवेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में योगेश ‘कोरोना तेरा नाश हो जाएगा’ गाने पर थिरक रहे हैं। वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि द्विवेदी की पत्नी ने बनाया है। योगेश द्विवेदी बसपा के ही टिकट पर मथुरा से एक बार एमपी का और दो बार एमएलए का चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी मां वृंदावन नगर पालिका की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। वह पिछले बीस साल से नेतागिरी कर रहे हैं। मथुरा में समाजसेवी के रूप में भी अच्छी पहचान रखते हैं। बता दें कि लॉकडाउन के चलते सभी पार्टियों के नेता अधिकतर घर पर ही समय बिता रहे हैं।