दरोगा का बेरहम चेहरा: फ्री में आइसक्रीम मांगी...इनकार करने पर विक्रेता को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो SSP ने किया लाइन हाजिर
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 04:40 AM (IST)

Bulandshahr News, (वरूण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दरोगा द्वारा आइसक्रीम विक्रेता को सरेआम लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि दरोगा ने आइसक्रीम विक्रेता से फ्री में आइसक्रीम मांगी, और इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी। एसएसपी ने इस मामले में जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
आइसक्रीम विक्रेता बार-बार माफी मांगता रहा...
जानकारी के मुताबिक, थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक आइसक्रीम की दुकान पर दरोगा हरि सिंह अपनी सरकारी जीप से पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दरोगा दुकान के सामने रुकते हैं, आइसक्रीम विक्रेता को सड़क पर बुलाते हैं। और फिर बात करते ही उसे डांटना शुरू कर देते हैं। कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दरोगा ने हाथ में लाठी उठाई और विक्रेता को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित युवक बार-बार माफी मांगता और पीछे हटता नजर आया, लेकिन दरोगा की मार और धमकियों का सिलसिला नहीं रुका।
फ्री में आइसक्रीम न देने पर विक्रेता को दरोगा ने पीटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि दरोगा ने विक्रेता को दुकान देर रात खोलने का हवाला देते हुए पहले फ्री आइसक्रीम मांगी थी। जब विक्रेता ने मना कर दिया, तो दरोगा आपा खो बैठे और उनकी गुंडई शुरू हो गई। यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उधर, इस मामले में एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जहांगीराबाद पर नियुक्त दरोगा हरि सिंह को जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के सम्बन्ध में, क्षेत्राधिकारी अनूपशहर की रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच संस्थित की गयी हैं।