'राकेश टिकैत का सिर काटने वाले को दूंगा 5 लाख का इनाम...' इस नेता ने किया ऐलान; देखिए वीडियो

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 10:27 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत का कथित तौर पर सिर काटने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने में अमित चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस नेता ने दी धमकी 
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में आरोपी ने टिकैत का सिर काटने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वीडियो से नाराज बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं ने चौधरी के खिलाफ तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उधर, मेरठ में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने अमित चौधरी के खिलाफ कार्रवाई और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर जानी थाने का घेराव किया।

एक्स पर @lokeshRlive नाम के एक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया है। देखिए वीडियो...

 


मुकदमा हुआ दर्ज 
भाकियू की मेरठ जिला इकाई के अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर सवार होकर जानी थाने पहुंचे और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। भाकियू के एक प्रवक्ता के मुताबिक, करीब दो घंटे तक हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static