VIDEO: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन, इस दिन है खास महत्व

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 08:16 PM (IST)

प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चैत्र नवरात्रि को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देकने को मिल रहा है...चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है...दूसरे दिन में माता ब्रह्मचारिणी का पूजन किया जाता है...माता की पूजा करने से भक्तों के सभी काम पूरे होते हैं, कार्यों में आ रही रुकावटें, बाधाएं दूर हो जाती हैं और विजय की प्राप्ति होती है...देवी ब्रह्मचारिणी के भक्तों में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है...वाराणसी में ब्रह्मचारिणी देवी का मंदिर दुर्गाघाट पर स्थित है...यहां तड़के सुबह से ही मां के दरबार में मत्था टेकने और भगवती के दुसरे स्वरुप के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी...

बता दें कि अपने पूर्व जन्म में जब ये हिमालय के घर पुत्री के रूप में प्राकट्य हुई थी, तब नारद के उपदेश से उन्होंने कठिन तपस्या कर भगवान शंकर को पति के रूप में ग्रहण किया था…मंदिर के पुजारी का कहना है कि देवी ब्रह्मचारिणी की उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है...स्वार्थ सिद्धि और विजय व आरोग्य के लिए देवी की साधना अत्यन्त उत्तम होती है...

वहीं अगर हम बात करें जनपद बुलंदशहर की तो खुर्जा में नव दुर्गा देवी मंदिर में मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन के लिए दूसरे दिन भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली...वहीं भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए खुर्जा नव दुर्गा मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है...चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा और साधना बड़े ही भक्ति भाव से की जा रही है...चैत्र नवरात्रि के शुरू होने के साथ ही हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static