बहराइच: रामायण पाठ के दौरान माइक ठीक कर रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 06:31 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बुधवार को रामायण पाठ के दौरान लाउडस्पीकर का माइक ठीक करते समय एक ग्रामीण को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरोत्तमपुर के मजरा मिश्रनपुरवा निवासी राजेश मिश्रा (45) पुत्र बराती लाल के बेटे का जन्मदिन था। जिस पर राजेश ने घर पर रामायण पाठ का आयोजन किया था। इसके लिए राजेश लाउडस्पीकर के माइक का तार ठीक कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमला शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि रामायण पाठ के दौरान ग्रामीण को करंट लगा था, जिससे उसकी मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static