अंधविश्वास का नंगा सच! श्मशान में निर्वस्त्र होकर ऐसा क्या कर रही थी महिला...ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, नग्न कर गांव में घुमाया

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 04:57 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला को श्मशान घाट में कथित रूप से तंत्र-मंत्र साधना करते देख ग्रामीणों ने न सिर्फ पीटा, बल्कि निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।

श्मशान में तंत्र साधना के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, दीपावली से एक दिन पहले महिला गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर निर्वस्त्र होकर तंत्र पूजा कर रही थी। उसी समय कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और यह दृश्य देखकर भड़क गए। ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया, मारपीट की और नग्न अवस्था में गांव में घुमाया। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना में कई लोग शामिल थे।

आत्महत्या की कोशिश और पलायन
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस अमानवीय व्यवहार के बाद महिला ने लोक-लाज के डर से आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय रहते परिवार वालों ने बचा लिया। घटना से आहत होकर महिला और उसका पति गांव छोड़कर कहीं चले गए हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों की तलाश जारी
इंस्पेक्टर पनियरा आशीष सिंह ने बताया कि “वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला सिर्फ अंधविश्वास या तंत्र-मंत्र का नहीं बल्कि महिला के सम्मान और कानून व्यवस्था से जुड़ा गंभीर अपराध है।

समाज में अंधविश्वास और हिंसा का खतरनाक मेल
यह घटना न केवल समाज में बढ़ते अंधविश्वास को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि भीड़ न्याय लेने की प्रवृत्ति कितनी भयावह हो सकती है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जल्द कार्रवाई और दोषियों पर सख्त सज़ा की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static