अध्यापक की विदाई में फूट-फूट कर रोए ग्रामीण, साथी टीचर भी नहीं रोके पाए आंसू

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 05:55 PM (IST)

हमीरपुर: कहते है इंसान अपने प्रेम भरी वाणी और अच्छे कर्मों से दूसरों के दिलों में राज करता है या यह कहा जा सकता है कि जहां कोई संबंध ना हो वहां पर भी प्रेम भरी वाणी से अच्छे संबंध बन जाते हैं। ऐसा ही आज हमे हकीकत में देखने को मिला जहां पर लोगों ने अध्यापक की विदाई में फूट-फूट कर रोए। यह मंजर जिला हमीरपुर के ग्राम धरऊपर में देखने को मिला।
PunjabKesari
बता दें कि जिला हमीरपुर के सरीला क्षेत्र में एक गाव है जो धरऊपुर के नाम से जाना जाता है धरऊपुर के नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात भीष्म नारायण तैनात रहे। भीष्म नारायण ने ग्राम धरऊपुर में अपने जीवन के 12 साल नवीन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को ज्ञान देने में बिताए भीष्म नारायण के स्वभाव और वाणी से ग्रामीण इतने प्रभावित हो गए कि 12 साल बाद जब अध्यापक भीष्म नारायण जी का स्थानांतरण हुआ तो ग्रामीणों के आंसू निकल आए। विदाई समारोह में ग्रामीणों के साथ-साथ अध्यापक भीष्म नारायण भी अपने आंसू को नही रोक पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static